Nalini Seo Analyst - Find me on Bloggers.com Nalini Bhardwaj - Find me on Bloggers.com Love and Life..., Love Songs, Hindi Love Songs, Hindi Songs Love and Life ....

Saturday, May 16, 2015

लड़की के जीवन, इज़्ज़त , मान, मर्यादा से खेलने का अधिकार किसने दिया

सोशल मिडिया साईट पर अक्सर देखने को मिलता है की लड़के लड़कियों का फोटो शेयर करते है और दूसरे से पूछते है की ये माल कैसी है , या खुद गलत कमेंट करते है । मै यह नहीं कहता की यह सिर्फ लड़के ही करते है यह लडकियां भी करती है। लड़के नाम बदलकर लड़कियों के नाम से भी यैसा प्रोफाइल बनाते है और यह काम करते हैं ।

मै  उन सबों से पूछना चाहता हूँ की किसी भी लड़की के जीवन, इज़्ज़त , मान, मर्यादा से खेलने का अधिकार किसने दिया आपको और आपको यैसा करने से क्या मिलता है बस छनिक सुख , मन को शांति और मस्ती पर कभी आपने ये सोचा है की जिस किसी भी लड़की के फोटो के साथ आपने यैसा किया उसके साथ क्या बीतेगा? वो आपकी कोई नहीं है पर किसी न किसी की बहन , बेटी, पत्नी, प्रेमिका, या फिर माँ तो होगी।

आप सोचो अगर कभी किसी पेज पर आपके बहन , बेटी, पत्नी, प्रेमिका, या फिर माँ का फोटो मिले तो आपको कैसा लगेगा । आप उस वक़्त कैसा महसूस करेंगे मेरे ख्याल से उस वक़्त आपके भी आँखों से बेबसी की आंसू बहेंगे और आप कुछ नहीं कर पाएंगे और जब तक आप करेंगे आपके उस परिजन की  इज़्ज़त , मान, मर्यादा धूमिल हो चुकी होगी ।

मै  उन सबों से भी पूछना चाहता हूँ जो यैसे लोगों को अपने फ्रेंड लिस्ट में रखे हुए है आप क्यों उन्हें अपने फ्रेंड लिस्ट की शोभा बनाये हुए है उन्हें ब्लॉक या फिर अनफ्रैंड क्यों नहीं करते । जिस दिन से आप यैसा करना स्टार्ट करेंगे उनके पास फ्रेंड्स नहीं बचेंगे जिनके साथ वो यैसे फोटो को शेयर करेंगे और पूछेंगे की ये माल कैसी  है अच्छी लगी तो कॉमेंट्स करो। और शायद वो भी यैसा काम करना बंद कर दे।

अगर किसी को बुरा लगा हो तो मै क्षमाप्राथी हूँ और अच्छा लगे और इस मुहीम से जुड़ना चाहते है तो शेयर करे । आपका नलिनी भारद्वाज  

Friday, May 15, 2015

सभी कहते है मोहब्बत है खुदा पर

 पहचान मेरी यह है की एक उलझी हुई पहेली हूँ मै जिसे ना मै सुलझा पा रहा हूँ और ना किसी से सुलझ पा रहा है जिसने भी इसे सुलझाने की कोशिश की है उसके लिए मेरी जिंदगी एक खोज , पहेली बन गई है ।अपनों की ख़ुशी के लिए जीती इस जिंदगी पर जब जिम्मेदारियों का सामना हुआ तब सबके लिए बोझ बन कर रह गई मेरी जिन्दगी ।

मोहब्बत की राहों में एक शस्ख से टकराया तो उसके लिए एक रोग बन गई मेरी जिंदगी । उनसे बस इतना कहना है की मुझे यूँ ही चाहते रहना हर पल।  मेरी आंखो में, मेरी मोहब्बत में , मेरी तन्हाई में , मेरी सांसो में , मेरी जिंदगी में , मेरी तकदीर में , मेरी वजूद में हमेशा तुम बस तुम ही दिखना।

जब मै पीछे मुड़ कर देखा तो महसूस किया की कही कुछ भूल गया हूँ ।तेरी वो बातें, तेरी आँखे, तेरा चेहरा,तेरे लव, तेरी वो अदायें, तेरी मुस्कराहट, तेरा वो खिलखिलाना , खिलखिला कर बाँहों में आना बस और बस यही याद है। सभी कहते है मोहब्बत है खुदा पर मै तो इस मोहब्बत में खुद को भी भूल गया हूँ । न ज़माने के सितम न अपनी वफ़ा याद है मुझे यहाँ तक की इस मोहब्बत में मै अपने आप को भी भूल चूका हूँ।  मै क्या था और अब क्या बन गया इस मोहब्बत में ।


Nalini Bhardwaj, Mobile:+917428234824, website: www.cinejagat.in

कहते हैं इश्क़ का नाम जुदाई है

कहते हैं इश्क़ का नाम जुदाई है, यह मै नहीं कहता हमारे समाज में रह रहे सभी कहते हैं और मैंने भी यही सुना है चाहे फिल्म हो या गाने में ।

यह सच है या नहीं मै नहीं जानता पर मेरी नजरो में यह हक़ीक़त है क्योकि इस दुनिया में यैसे बहुत कम लोग हैं जो इश्क़ करते है और उनका इश्क़ ,प्यार एक हो पाता है और उनको जुदाई के गम से दूर रहना परता है ।जब भगवान इस जुदाई से अलग ना हो पाये तो हम मनुस्य क्या है।

भगवान श्रीकृष्ण और राधा को ही देख लीजिये दोनों कितना प्यार करते थे लेकिन उनको भी जुदाई के गम से गुजरना पड़ा था । पर क्या करें ये दिल है की मानता नहीं और सब जानते हुए भी इस जुदाई जैसे गम को पाने के लिए हमेशा बेकरार रहता है ।


Nalini Bhardwaj, Mobile:+918470912121, website: www.cinejagat.in

Thursday, October 4, 2012

I love u o Sayyoni



Nalini Bhardwaj, Mobile:+917428234824,website:www.bhardwajfoundation.org

Naam Hai Tera Tera



Nalini Bhardwaj, Mobile:+917428234824,website:www.bhardwajfoundation.org