Nalini Seo Analyst - Find me on Bloggers.com Nalini Bhardwaj - Find me on Bloggers.com Love and Life..., Love Songs, Hindi Love Songs, Hindi Songs Love and Life ....: लड़की के जीवन, इज़्ज़त , मान, मर्यादा से खेलने का अधिकार किसने दिया

Saturday, May 16, 2015

लड़की के जीवन, इज़्ज़त , मान, मर्यादा से खेलने का अधिकार किसने दिया

सोशल मिडिया साईट पर अक्सर देखने को मिलता है की लड़के लड़कियों का फोटो शेयर करते है और दूसरे से पूछते है की ये माल कैसी है , या खुद गलत कमेंट करते है । मै यह नहीं कहता की यह सिर्फ लड़के ही करते है यह लडकियां भी करती है। लड़के नाम बदलकर लड़कियों के नाम से भी यैसा प्रोफाइल बनाते है और यह काम करते हैं ।

मै  उन सबों से पूछना चाहता हूँ की किसी भी लड़की के जीवन, इज़्ज़त , मान, मर्यादा से खेलने का अधिकार किसने दिया आपको और आपको यैसा करने से क्या मिलता है बस छनिक सुख , मन को शांति और मस्ती पर कभी आपने ये सोचा है की जिस किसी भी लड़की के फोटो के साथ आपने यैसा किया उसके साथ क्या बीतेगा? वो आपकी कोई नहीं है पर किसी न किसी की बहन , बेटी, पत्नी, प्रेमिका, या फिर माँ तो होगी।

आप सोचो अगर कभी किसी पेज पर आपके बहन , बेटी, पत्नी, प्रेमिका, या फिर माँ का फोटो मिले तो आपको कैसा लगेगा । आप उस वक़्त कैसा महसूस करेंगे मेरे ख्याल से उस वक़्त आपके भी आँखों से बेबसी की आंसू बहेंगे और आप कुछ नहीं कर पाएंगे और जब तक आप करेंगे आपके उस परिजन की  इज़्ज़त , मान, मर्यादा धूमिल हो चुकी होगी ।

मै  उन सबों से भी पूछना चाहता हूँ जो यैसे लोगों को अपने फ्रेंड लिस्ट में रखे हुए है आप क्यों उन्हें अपने फ्रेंड लिस्ट की शोभा बनाये हुए है उन्हें ब्लॉक या फिर अनफ्रैंड क्यों नहीं करते । जिस दिन से आप यैसा करना स्टार्ट करेंगे उनके पास फ्रेंड्स नहीं बचेंगे जिनके साथ वो यैसे फोटो को शेयर करेंगे और पूछेंगे की ये माल कैसी  है अच्छी लगी तो कॉमेंट्स करो। और शायद वो भी यैसा काम करना बंद कर दे।

अगर किसी को बुरा लगा हो तो मै क्षमाप्राथी हूँ और अच्छा लगे और इस मुहीम से जुड़ना चाहते है तो शेयर करे । आपका नलिनी भारद्वाज  

No comments:

Post a Comment

Please Join and Like this Lovely Blog.For this I am always pray to God for your long Life.
You can also Visit our NGO website: www.bhardwajfoundation.org
Regards:
Nalini Bhardwaj
Mob:+91-7428234824